अनिल शर्मा ने कहा, एंटी मुस्लिम या एंटी पाकिस्तान नहीं है ‘गदर 2’, यह हीरो निभा सकता है ‘तारा सिंह’ का किरदार

By: RajeshM Thu, 07 Sept 2023 11:31:52

अनिल शर्मा ने कहा, एंटी मुस्लिम या एंटी पाकिस्तान नहीं है ‘गदर 2’, यह हीरो निभा सकता है ‘तारा सिंह’ का किरदार

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर अभी तक डटी हुई है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म के बाद कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन इसके सामने कोई नहीं टिक पाई। इस बीच फिल्म पर ये आरोप भी लगाए गए कि 'गदर 2' एंटी मुस्लिम और एंटी पाकिस्तान है। इस मामले पर अब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है।

अनिल ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि फिल्म एकता की लैंग्वेज बोलती है। कहां है मुस्लिम विरोधी? मुझे लगता है कि इन लोगों ने फिल्म देखे बिना ही बोला होगा। प्लीज उन्हें इसे दोबारा देखने के लिए कहें, फिल्म एंटी मुस्लिम या एंटी पाकिस्तान नहीं है। शायद समीक्षकों ने फिल्म के बारे में पहले से ही धारणा बना ली थी। 'गदर 2' एक मानवीय फिल्म है। हम कह रहे हैं कि कोई गीता और कुरान दोनों को क्यों नहीं मान सकता?

हमने एकता की भाषा बोली है। हमने मौसी जैसा अच्छा किरदार दिखाया है। यहां तक कि एक्ट्रेस सिमरत कौर के परिवार को भी इतना अच्छा दिखाया गया है। हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। मुसलमान हमारे सबसे बड़ी ऑडियंस हैं और वे हमें बहुत प्यारे हैं। उल्लेखनीय है कि 'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' का सीक्वल है।

anil sharma,director anil sharma,gadar 2,gadar 2 movie,junior ntr,tara singh,sakina,gadar 2 box office collection

अनिल शर्मा के हिसाब से जूनियर एनटीआर हैं सनी देओल जैसे दमदार हीरो

‘गदर’ के दोनों पार्ट में सनी देओल ने बेहतरीन अभिनय किया है। कई रिपोर्टों में कहा गया कि अनिल शर्मा पार्ट 1 में गोविंदा को लेने वाले थे। हालांकि अनिल इस बात से मना कर चुके हैं। अब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि कौन से यंग एक्टर्स हैं जिन्हें वे ‘सकीना’ और ‘तारा सिंह’ के किरदार में कास्ट कर सकते हैं।

इस पर अनिल ने कहा कि मुझे तो कोई नहीं दिखता। बॉम्बे में तो नहीं है, साउथ में फिर भी है, थोड़ा प्ले कर सकता है। जूनियर NTR जैसा कोई बंदा कर सकता है। इनकी कुछ इमेज है। बाकी और बॉम्बे में तो कोई नहीं कर सकता। अनिल को फिल्म के लिए तारीफ मिल रही है तो ट्रोलिंग भी हो रही है।

उन्होंने बताया कि ट्रोल्स को जवाब देने का सबसे बढ़िया तरीका है कि जवाब ही मत दो। कुछ लोगों ने ‘गदर 2’ सात बार तक देखी है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो फिल्म देखने के लिए थिएटर्स तक पैदल ही चलकर गए। अनिल से जब पूछा गया कि क्या ‘गदर 3’ में सनी दादाजी का किरदार निभाएंगे, तो उन्होंने कहा कि वे अभी ‘गदर 3’ पर बात नहीं करेंगे। सही वक्त आने पर ही इस पर बोलेंगे।

ये भी पढ़े :

# बालों को स्ट्रेट करने के लिए नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर पर ही आजमाएं ये 7 तरीके

# मिनटों में दूर होगी एसिडिटी की समस्या, ये 10 असरदार ड्रिंक्स दिलाएगी आपको आराम

# 1000 एकादशी व्रत के समान फल देने वाला होता हैं जन्माष्टमी का व्रत, जानें इससे जुड़े कुछ नियम

# हेजल कीच ने बताया क्यों छुपाई थी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर, 'थैंक यू फॉर कमिंग' फिल्म का ट्रेलर रिलीज, देखें

# सनातन पर बयान का सख्ती से जवाब दें, इंडिया बनाम भारत पर बोलने से बचें: मोदी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com